गोरखपुर करंट लगने से हुई महिला की मौत
करंट लगने से हुई महिला की मौत
गोरखपुर जनपद के कैंपियरगंज में स्थित ग्राम सभा इंदरपुर के हरैया टोला पर एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई । बताया जा रहा है कि सुबह महिला द्वारा घर के अंदर किसी कार्य को करते हुए टीन सेड में लगे हुए लोहे के पाइप में बिजली का तार बांधा हुआ था, जहां पर एक छाता भी रखा हुआ था ,उसी को छूने से महिला को करंट लग गया जिसके कारण तत्काल उसकी मृत्यु हो गई। महिला की उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है। उसकी तीन बेटियां हैं ,बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है दो अभी छोटी बेटियां हैं। मृतक के पति की मृत्यु बहुत पहले ही हो चुकी थी। घर में सारी जिम्मेदारी मृतक शैलजा की ही थी। जिसके कारण उनकी मृत्यु के बाद बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है।