ग्रामीणों की मदद से दो विशेष समुदाय के युवकों संग किशोरी क़ो पकड़ा
यूपी के सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बजरंग दल के कार्यकर्ताओ नें मदारीपुर गांव में वहां के ग्रामीणों की मदद से दो विशेष समुदाय के युवकों संग किशोरी क़ो पकड़ा दोनों युवक लखनऊ के रहने वाले बताए जा रहे हैं युवक लड़की को मदरीपुर गांव में ले आऐ थे लड़की नें यह भी बताया कि हम महोली क्षेत्र की रहने वाली है वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओ नें बताया ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर डायल 112 की पुलिस भी पहुंच गईं थी लड़की 17 साल की नाबालिक है उसे लवजिहाद के तहत धर्मांतरण भी करवाया गया है यह सब लड़की के मां-बाप को नहीं मालूम था अभी इस मामले की जानकारी लड़की के मां-बाप को दे दी गई है पुलिस घटनाक्रम पर कुछ भी बताना नहीं चाहती वहीं ज़ब विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से बात की गईं तो उनका स्पष्ट तौर पर कहना है कि जब भी क़ोई लव जिहाद के मामले पकड़े जाते है तो पुलिस उनमे लीपापोती करती नज़र आती है!