पन्ना उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ पुन: रोड बनवाने की मांग

आदिवासी ग्राम रमखिरिया से कुंवरपुर तक बनाई गई 2 किलोमीटर रोड में व्यापक भ्रष्टाचार सरपंच एवं ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ पुन: रोड बनवाने की मांग
कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार के जाल में रमखिरिया की नवनिर्मित सड़क का उधड़ रहा डामर.
आदिवासी ग्राम रमखिरिया से कुंवरपुर बनाई गई 2 किलोमीटर की रोड में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है.रमखिरिया ग्राम के सरपंच रामखेलावन ने मांग की कि रोड का पुनः निर्माण किया जाए,
मौके पर ग्रामीणों ने उपस्थित होकर रोड की गुणवत्ता मीडिया से रूबरू होकर साझा की,
मुख्यमंत्री सड़क परियोजना के अंतर्गत निर्मित रोड ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत निर्मित कराई गई है,
ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणों ने रोड की उच्च स्तरीय जांच की की मांग,
क्या जांच में निकल सकता है निष्कर्ष या जांच को डाल दिया जाएगा ठंडे बस्तेमें?
संलग्न वीडियो बाइट में:-सुने और देखें सरपंच रमखिरिया और ग्राम वासी क्या कह रहे हैं,
चाणक्य न्यूज़ इंडिया लाइव टीवी चैनल पन्ना से संवाददाता पं,ज्ञान प्रकाश तिवारी (बाबा) की रिपोर्ट✍️ अपने पन्ना जिले, नगर, तहसील, जनपद पंचायतों, ग्राम पंचायतों, ग्रामों की निष्पक्ष खबरों एवं विज्ञापनों के लिए चैनल को सरप्राइज करें