खेत पर बोवनी करने पहुंचे किसान पर वन्यजीव ने किया हमला

खेत पर बोवनी करने पहुंचे किसान पर वन्यजीव ने किया हमला, किसान घायल, तेंदुए को लेकर वन विभाग की टीम हुई सक्रिय, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
धार से,,,,,,
समंदर सिह राजपूत
धार जिले की सरदारपुर तहसील के। ग्राम चौबरा में खेत पर बोवनी करने गए किसान पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे किसान घायल हो गए है। इधर ग्रामीण किसान को लेकर सरदारपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां पर प्राथमिक उपचार दिया गया है।
दरअसल तिरला चौकी अंतर्गत ग्राम चौबारा में शनिवार सुबह कुंवरसिंह पिता पहाड़ सिंह अपनी पत्नी मन्नीबाई एवं दो बेलों को लेकर खेत पर बोवनी करने गए थे, हालांकि बोवनी की शुरुआत के कुछ देर पहले ही अचानक जंगल के रास्ते से जंगली जानवर आया व सबसे पहले महिला मन्नीबाई पर हमला करते हुए पंजा मारा, जिससे महिला बेलों के पास आकर गिरी । पत्नी पर हुए हमले को देख पति कुंवरसिंह लठ्ठ एवं पत्थर से जानवर के पास पहुंचा व भगाने का प्रयास किया।
गांव में हुए हमले के बाद वन विभाग की टीम को भी सूचना दी गई हैं, ग्रामीणों के अनुसार संभवत तेंदुआ या कोई अन्य जंगली जीव था। जिसने हमला किया था, इधर सूचना के बाद क्षेत्र में वन विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया है। साथ ही ग्रामीणों को भी अकेले जंगल की और नहीं जाने की सलाह दी गई है।
किंतु तेंदुए ने कुंवरसिंह के सिर पर हमला करने की कोशिश की, हालांकि किसान ने हिम्मत नहीं हारी व तेंदुए से संघर्ष करते हुए उसपर जोरदार वार किया। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई तो पास में बकरी चरा रहे ग्रामीण मौके पर आए। किंतु तब तक तेंदूए जंगल के रास्ते से भाग निकला।
गांव के सरपंच प्रतिनिधि बनसिंह ग्रेवाल ने बताया कि दो ग्रामीणों पर खेत पर हमला हुआ हैं, किसान उसे तेंदुआ ही बता रहे है। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई है। दोनों घायलों को डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया हैं, दोनों की स्थिति ठीक है।
