किसने दी बाबा महांकाल की सोमवार को निकलने वाली सवारी को रोकने की धमकी

किसने दी बाबा महांकाल की सोमवार को निकलने वाली सवारी को रोकने की धमकी
संवाददाता गोपाल आंजना उज्जैन
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें धरने के दौरान एक शख्स बाबा महाकाल की सवारी को रोकने की धमकी दे रहा है
उज्जैन में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर विरोध करने पहुंचे लोगों के बीच एक युवक ने कार्रवाई न होने पर महाकाल की सवारी निकाल कर दिखाने की धमकी दे डाली उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही शहर में हंगामे की स्थिति बन गई।
शहर भर के हिंदू युवाओं ने बजरंग दल के साथ पहुंचकर थाने का घेराव किया और उक्त युवक पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई
काफी गहमागहमी के बाद अब उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस कंट्रोल रूम पर प्रदर्शन के दौरान लड़की के साथ मारपीट और छेड़खानी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर कांग्रेस नेत्री नूरी खान और कांग्रेस शहर अध्यक्ष धरने पर बैठे थे। तभी यह युवक महाकाल की सवारी निकालने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि आरोपियों की तारीख तय नहीं की जाती है कि घर कब तोड़ेंगे, तो बाबा महांकाल की सवारी निकाल कर दिखा दो।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर ब्रह्मांड के नायक बाबा महाकाल उज्जैन नगरी के राजा पालनहार महाकाल देशभर के कोने-कोने से श्रद्धालु बाबा महाकाल की सवारी में उनकी एक झलक देखने के लिए आते हैं
ऐसे में इस तरह की धमकी देकर इस शख्स ने एक भई का माहौल उत्पन्न किया है
इस व्यक्ति पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए
वही वीडियो वायरल होने के बाद उज्जैन विधायक पारस जैन की भी प्रतिक्रिया सामने आई है