अयोध्या : खेलते – खेलते तालाब में चला गया मासूम, डूबने से मौत

बाबा बाजार थाना क्षेत्र के पठान पुरवा मजरे शेरपुर गांव में कोलिहा तालाब गांव के किनारे ही स्थित है। जहां रविवार की सुबह बारिश अधिक होने के चलते गांव के ही कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे। खेलते हुए पठान पुरवा गांव निवासी सौरभ पुत्र स्वामीनाथ ( 7) भी गया था। तालाब किनारे खेलते समय वह गहरे पानी मे फिसलकर चला गया और डूबने लगा। जब आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा तो भागकर गांव में जानकारी दी। जिसके बाद पहुँचे परिजन व ग्रामीणों ने जब तक उसे तालाब में खोजकर बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान पति दिनेश रावत ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दी गई हैं। उन्होंने बताया परिजन शव का पोस्टमार्टम नही करवाना चाहते हैं। घटना को लेकर मां और पूरे परिवार का रो – रोकर बुरा हाल है।