शौच जाते समय युवक की टूटे पडे 11000 के तार की बिद्युत करंट लगने से हुई मौत मचा हाहाकार
हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरपुर हरगांव राजमार्ग पर एक गांव में मंगलवार की सुबह शौच को जा रहे एक 32 वर्षीय युवक की टूटे पडे 11000 हजार वाट के बिजली के तार के स्पर्श हो जाने से मौके पर ही मौत हो गयी सूचना पाकर पहुंची हरगांव पुलिस ने मौके की जांच की प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहरपुर हरगांव राजमार्ग पर ग्राम माहिमपुर में मंगलवार की सुबह शौच को जा रहे बृजेश कुमार 32 वर्ष पुत्र रामेश्वर दयाल राजमार्ग के किनारे टूटे पडे 11000 पावर के बिजली के तार जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था उसकी चपेट में आ गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ग्रामीणों के अनुसार 11000 हजार वाट के बिजली का तार रात में टूट गया था परन्तु विद्युत अधिकारियों की लापरवाही से इसका करंट बंद नही किया गया था जिससे टूटे पडे तार में करंट प्रवाहित हो रहा था इससे विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के चलते एक युवक की मौत हो गयी मौके पर भारी भीड़ लग गयी सूचना पाकर मौके पर हरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक हरगांव भानु प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे मृतक अपने पीछे माता पिता, पत्नी व दो मासूम लड़को व भाई बहनों को रोता विलखता छोड गया है मृतक का एक लडका 8 वर्ष व दूसरा 2 वर्ष का है।थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।