जगदीश ट्रेडस पर आखिर कब होगी कार्यवाही , प्रशासन क्यों बना मूक दर्शक

0

एक ही जगह की जा रही थी नामी पोहे की फर्जी पैकिंग पी डी एस के चावल को इंडिया गेट की बोरियों में पैकिंग पशु आहार की भी की जा रही थी पैकिंग

छतरपुर//छतरपुर शहर के नारायणपुरा में पिछले दिनों तहसीलदार द्वारा असाटी बंधुओ द्वारा चल रही फर्जी फैक्टरी पर छापामार कार्यवाही की गई थी जिसमे पी डी एस का चावल पकड़ाए जाने की खबर प्रकाशित हुई थी साथ ही जालसाजी का एक और मामला उजागर हुआ था असाटी बंधुओ द्वारा पोहे की पैकिंग में भी नामी कंपनी का सहारा लिए जाने की जानकारी सामने आई थी ।। आरोप था की जगदीश ट्रेडर्स के संचालक जगदीश असाटी गणेश असाटी और महेश असाटी के द्वारा नामचीन कंपनी के नाम पर पोहे की पैकिंग कर मार्केट में लंबे समय से खपाया जा रहा था ।।खाद सुरक्षा अधिकारी अमित वर्मा ने दावा किया की असाटी बंधुओ के द्वारा जिन नामों से पोहे की पैकिंग जा रही थी उसमे एक का भी लेवल रजिस्ट्रेशन नही पाया गया , इंडिया गेट चावल समेत आशीर्वाद पोहे से मिलते जुलते 72 से अधिक ब्रांड के नाम पर खाद सामग्री की पैकिंग की जा रही थी ।।खाद सुरक्षा अधिकारी ने बताया था की लोकल चावल की पैकिंग कर आम लोगो साथ धोका धडी करने पर असाटी बंधुओ के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने के लिए कोतवाली में शिकायत की गई हे लेकिन आज तक कोई एफ.आई.आर.कार्यवाही नहीं होने से प्रशासनिक अधिकारी सन्देह के घेरों में हे ।। वही नारायण पुरा रोड पर उसी जगह पर आज भी अधिकारियों से साथ गांठे कर वही व्यापार चालू हो गया सुबह से लेबर अंदर कर गार्ड के द्वार ताला लगाकर किया जा रहा अवैध कार्य

चाणक्य न्यूज इंडिया ब्यूरो प्रमुख मुकेश गौतम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *