बारातियों का स्वागत लात घुसो से

नाचने-गाने के बाद बाराती आराम से बैठे हुए थे और दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे तभी 20-25 बदमाशों ने बारात पर हमला कर दिया। लात-घूसों और पत्थरों से बारातियों को पीटा। बीच बचाव में आई एक महिला के साथ भी बदमाशों ने छेड़छाड़ करते हुए उसके जेवर लूट लिए। हमले में 10 बाराती घायल हो गए। इस मारपीट का वीडियो सामने आया है। मामला डूंगरपुर सदर थाना क्षेत्र के खड़ाइया डचकी गांव का है।
