जिनवाणी रेंज के जंगल को लगी लकड़ी माफिया की नजर

0

बुधवार, 06 सितम्बर 2023

जिनवाणी रेंज के जंगल को लगी लकड़ी माफिया की नजर

कटे सागवन के बड़े बड़े पेड़ मौके से बना कर ले जा रहे हैं सिल्लीया, रोड पर से ही दिख रहा है कटा हुआ जंगल, वन विभाग मौन

सुन्द्रेल बिजवाड| जहां एक और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हर एक दीन एक पौधा रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की बात कर रहे हैं वही वन विभाग द्वारा लाखों करोड़ों रुपए जंगल की सुरक्षा के लिए खर्च किए जा रहे हैं पानी की तरह बहाए जा रहे हैं उसी के उल्टे होते हुए सब दीख रहा है हम कर रहे है देवास जिले की जिनवाणी रेंज की इस रेंज मैं धड़ल्ले से सागवान के बड़े-बड़े पेड़ों को काटा जा रहा है घंटो जंगल में बैठकर लकड़ी माफियाओं द्वारा सिल्लीया बनाकर अपने साथ में ले जा रहे हैं। जिनवाणी रेंज के अंतर्गत आने वाली वन चौकी बोरानी के जंगल कक्ष क्रमांक 780 में धनतलाब घाट के निचे मंदिर के समाने लगभग 7 से 10 बड़े बड़े सागवान के पेड़ों को काटा गया है कटा हुआ जंगल नेशनल हाईवे 59 ए के रोड पर से देखा जा सकता है सोचने वाली बात यह है कि जब रोड से लगे जंगल को ही सामने से काट दिया गया है तो

सोचने वाली बात यह भी है की लकड़ी

माफिया द्वारा पेड़ों को काटा जाता है और घंटे वहीं बैठकर सिल्लीया भी पैर जमाई अपने ऑफिस में बैठा रहता बनाई जाती है और वन विभाग को है अब देखना यहां है कि इस मामले में ठाकुर) अंदर का जंगल तो भगवान भरोसे है इसकी भनक तक नहीं लगती है इससे उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।

इनका कहना है: • आपके द्वारा जानकारी लगी है मौके पर टीम को भेज कर जांच करवाता हूं ( एसडीओ वन विभाग अमित जी सोलंकी जिनवाणी)

इनका कहना:

मैं दिखाता हूं स्टाफ को भेज कर

एक बात तो यही जाहिर होती है कि (वन परिक्षेत्र अधिकारी वन विभाग का स्टाफ अंगद की तरह जिनवाणी सत्येंद्र जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *