मुख्य बाजार की सड़क पर जलभराव ,छात्र, व्यापारी ,और ग्राहक परेशान

0

मामला महोबा जनपद के खरेला कस्बे का है जहां के मुख्य बाजार से होकर बह रहे नहर के पानी से व्यापारी और छात्र-छात्राएं परेशान हैं अनेकों बार शिकायत करने पर भी शासन और प्रशासन भी बना हुआ है मूकदर्शक । बता दें कि यहां पर शिक्षा के मंदिर भी स्थित है और छात्र छात्राओं को इसी जलभराव से गुजारना पड़ता है जिससे छात्र छात्राओं को निकलने में भारी दिक्कत हो रही है बता दें कि खेतों की सिंचाई के लिए अर्जुन मुख्य नहर में छोड़ा गया पानी कस्बे के पास ही नहर काट दिए जाने के कारण पानी बहकर मुख्य बाजार में पहुंच जाता है जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को खाने जाने मैं भी दिक्कत उठानी पड़ रही है और रोजमर्रा के सामान खरीदारी के लिए नहर के पानी से होकर ही गुजरना पड़ता है वही मोहल्ला वासी बताते हैं कि जलभराव के साथ-साथ मच्छर व कीड़े पनप रहे हैं जिससे बीमारी भी फैल रही है वही इंटर और हाई स्कूल परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं को इसी जलभराव से होकर गुजरना पड़ता है जिससे उन्हें कॉलेज तक पहुंचने में दिक्कत होती है और यहां से निकलते समय उन्हें अपना बचाव करना पड़ता है कि कहीं कोई वाहन उनके ऊपर पानी के फव्वारे चला ता हुआ ना गुजर जाए जाता है वही नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजू गुप्ता बताते हैं कि इस जलभराव की अनेकों बार शिकायत स्थानीय प्रशासन से की गई है लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई और हम व्यापारियों का इस जलभराव के कारण भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि ग्राहक यहां आने में कतरा रहा है और हम लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं और मच्छर व जहरीले कीड़े पनप रहे हैं अधिवक्ता रत्नेश मिश्रा बताते हैं कि किसानों द्वारा पानी के लिए नहर का उपयोग किया जाता है जो पानी प्रमुख बाजार में अक्सर घुस जाता है । लेकिन नगर पंचायत की उदासीनता से यह पानी मार्ग के दोनों ओर बने बड़े नालों में ना जाकर सीधा रोड पर ही रहता है जिसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से कई बार की जा चुकी है परंतु किसी ने भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया और समस्या जस की तस बनी हुई है वह यह भी कहते हैं की कस्बे के मुख्य बाजार में बरसात के समय भी हमेशा पानी भर जाता है नगर पंचायत के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं जिससे यह समस्या जस की तस बनी हुई है जिससे व्यापारियों छात्र-छात्राओं के साथ यहां के निवासियों को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है मुख्य बाजार के आसपास निवास कर रहे निवासियों का कहना है का कि नहर में छोड़ा गया पानी हर दो-चार दिन मैं मुख्य बाजार में पहुंच जाता है जिससे व्यापारियों और हमारे बच्चे बच्चियों को स्कूल कोचिंग आदि जगहों पर जाने के लिए पानी से होकर अपने आवश्यक कार्यों के लिए निकलना पड़ता है । नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने शासन-प्रशासन से मांग की है जलभराव की समस्या से निजात दिलाई जाए।
बाइट राजू गुप्ता अध्यक्ष नगर उद्योग व्यापार मंडल खरेला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *