मक्सी में जन सेवा अभियान शिविर में वार्ड वासियों ने उठाई पट्टे की मांग

मक्सी में जन सेवा अभियान शिविर में वार्ड वासियों ने उठाई पट्टे की मांग
संवाददाता गोपाल आंजना उज्जैन
शाजापुर जिले के मक्सी में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे वार्ड वासियों ने पट्टे की मांग को लेकर एकजुट होकर आवाज उठाई मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार बृजेश मालवीय नगर परिषद सीएमओ मक्सी अशफाक खान, नगर परिषद अध्यक्ष मक्सी मोहन पटेल ने नागरिकों से चर्चा कर उनकी समस्या को विस्तार पूर्वक जाना एवं पट्टे की प्रक्रिया के लिए सभी को अलग-अलग व्यक्तिगत रूप से आवेदन नगर परिसद मक्सी में देने के लिए निर्देशित किया प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाई की जायगी