श्रावस्ती छेड़छाड़ का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती सुश्री प्राची सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे प्रभावी नियंत्रण व अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी जमुनहा श्री सतीश कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री रामपाल यादव थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती मय हमराह द्वारा मु0अ0स0 208/2023 धारा 354(क),504,506 आईपीसी व 7/8 लैगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्त राजकुमार उर्फ बिनधन पुत्र बंशू निवासी सैहापुर दा0 कथरामाफी थाना मल्हीपुर जनपद श्रावस्ती को मुखविर की सूचना पर ग्राम कानीब़झी चौराहे से गिरफ्तार किया गया।