विष्णु दत्त शर्मा का नव मतदाता सम्मेलन में पन्ना जिले का दौरा किया

पन्ना भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो पन्ना से सांसद विष्णु दत्त शर्मा का नव मतदाता सम्मेलन में पन्ना जिले का दौरा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी एवं राज्यसभा सांसद सुषमा जी हुई शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफलतम 9 साल हो जाने पर नवमतदाता मैं शामिल होने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो पन्ना से सांसद बीडी शर्मा जी आज पहले पवई विधानसभा के कल्दा क्षेत्र के आदिवासी सम्मेलन में सम्मिलित हुए उसके बाद वहां से रैपुरा में उन्होंने नवमतदता सम्मेलन का संबोधन किया और उसके तत्पश्चात क्रिकेट टूर्नामेंट जो पन्ना वर्सेस देवेंद्रनगर के बीच रैपुरा में ही खेला गया उसमें सम्मिलित हुए और उसके बाद सिमरिया में नव मतदाता सम्मेलन में मोहंद्रा मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधन किया एवं भारतीय जनता पार्टी की लाभान्वित योजनाओं का जिक्र किया जब प्रदेश अध्यक्ष से पूछा कांग्रेश के राहुल गांधी जी का कहना है इस बार हम 150 पार कर जाएंगे मध्यप्रदेश में तो उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि यह तो सब मुंगेरीलाल के सपने हैं
पन्ना से संतराम पटेल की रिपोर्ट