बस और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत, तीन की मौत

हादसा अपडेट
बस क्रमांक MP30P0235 इंदौर से जबलपुर जा रही थी एवम कंटेनर क्रमांक RJ52GA6218 झलोंन तरफ जा रहा था जो झलोन पेट्रोल पंप के पास थाना तेंदूखेड़ा अंतर्गत एक्सीडेंट होने से 5 लोग घायल हो गए 3 लोगों की मृत्यु हो गई
बस ड्राइवर नारायण सिंह पिता गुरुदयाल सिंह ठाकुर निवासी रेहली एवम कंटेनर ड्राइवर रिंकू पिता बाबूलाल बघेल निवासी नोएडा है जिनमे से 2 लोगों को प्राथमिक इलाज उपरांत मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया है एवं तीन घायलों का इलाज सीएससी तेंदूखेड़ा में चल रहा है एवम तीनों मृतकों की पंचनामा कार्रवाई थाना तेंदूखेड़ा पुलिस स्टाफ द्वारा की जा रही है