@बालाघाट# जल नल योजन का पानी बंद होने से ग्रामीण हुए परेशान

बालाघाट जिले की आनेवाली ग्राम पंचायत नेवरवाही जनपद पंचायत लांजी जो मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर वनाचल पंचायत मे विगत 4 माह से नल जल योजना का ग्रामीणो को दिया जाता था इसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को दी गई है जिसे ग्राम के 130 ग्रामीण पीने का पानी उपयोग करते हैं जो आज वर्तमान में बंद होने के चलते ग्रामीणों को परेशानी हो रही है हम ग्रामीण जन शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि ग्राम में लगे जल नल योजन प्रारंभ किया जावे यह जानकारी ग्राम के राजेंद्र वाहने ने बताया कि ग्राम वासियों की ओर से माग माग की गई है।