बांदा ग्राम प्रधान की कार्य शैली से परेशान ग्रामीण
बांदा ग्राम प्रधान की कार्य शैली से परेशान ग्रामीण पहुंचे खंड विकास अधिकारी कार्यालय में दिया शिकायत पत्र क्षेत्र पंचायत कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने ऐडियो पंचायत को सौपा ज्ञापन ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मुर्दाबाद के लगाए नारे ग्राम प्रधान की कार्य शैली सही न होने के चलते रुक पड़े गांव के विकास कार्य ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाएं गंभीर आरोप गौशाला का भुगतान न होने से बंद पड़ी गांव की गौशाला में घूम रहे अवारा मावेशिरों से बर्बाद हो रही किसने की फासले प्रधान द्वारा गौशाला का नहीं किया जा रहा पुराना भुगतान ग्राम पंचायत अधिकारी की देखरेख में पहले संचालित थी गौशाला ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर यह भी गंभीर आप लगाया है की प्रधान द्वारा नहीं कराया जा रहा गांव में कोई विकास कार्य ग्रामीण पूर्व में एसडीएम बबेरू साहित सभी अधिकारियों से लगा चुके हैं गुहार अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद नहीं हल हुई ग्रामीणों की समस्या ग्राम प्रधान फुलिया देवी की कार्यशैली से परेशान है ग्रामीण मामला बांदा जनपद के बबेरू तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत पन्ना का मामला है