वन विभाग के द्वारा गैर वन भूमि मे वृक्षारोपण सर्वे कार्य का ग्रामीणों ने रोका, किया विरोध

0
https://youtu.be/zOzxV7l3Ct0

बोकारो जिला अंतर्गत पेटरवार वन क्षेत्र के मायापुर पंचायत रोहर में वन विभाग के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। सोमवार को रोहर ग्राम के पांच टोला के महिला व पुरुष लगभग तीन सौ संख्या में बुलडोजर कार्य को रोकते हुए बैठक मुखिया नामकिशोर मांझी के अध्यक्षता में किया गया।मुख्य रूप से जिप सदस्य सह जेएमएम जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मुर्मू ने विषय वस्तु को जानकारी लिया।इस संदर्भ में अशोक मुर्मू ने कहा कि भारत सरकार के द्वारा योजना है कि वैसे बंजर जमीन व गैरमजरूआ खाली जमीन पर पौधारोपण का कार्य किया जयेगा परंतु जिस स्थल पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण किया जाना है यदि किसी भी किसान का बंदोबस्ती जमीन व भूमिदान जमीन में पौधरोपण किया जाएगा तो किसी भी कीमत पर वृक्षारोपण नही करने दिया जायेगा मैं आप सभी ग्रामीनो को आस्वत करता हूं कि वन विभाग यदि जबरन वृक्षारोपण करता है तो कतय बर्दाश्त नही किया जायेगा अगर विभाग मनमानी तरीके से काम करती है तो सबसे पहले मैं आपके साथ हुं उसे रोकने में हर वक्त खडा रहूँगा।ग्रामीनो का कहना है कि लगभग 50 से 70 एकड़ जमीन में वृक्षारोपण किया जाना है पर जमीन के अंतर्गत कितने लोगो का बंदोबस्त जमीन व भूमिदान जमीन है जिनमे कई पीढ़ियों से मडुवा, मकई, कुरथी जैसे फसल उपजाते रहे है आज उसी जमीन पर वन विभाग का वृक्षारोपण किया जा रहा है। वही मुखिया नामकिशोर मांझी ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिला कि वन विभाग द्वारा काम।किया जा रहा है किसानों का कहना है कि कई वर्षों से इस सरजमीन पर खेती करते आये है यदि विभाग इस को ले लेता है तो यहां के लोग भूखे मरने के कगार में होंगे। आगे कहा कि हमलोग 2006 वन कानून अधिनियम के तहत सरकार से मांग करेंगे कि इस जमीन का मालिकाना हमलोग का होगा।आगे झारखंड जंगल बचाव आंदोलन के पेटरवार प्रभारी आशा हेम्ब्रम ने बताया कि वन विभाग इतनी बड़ी प्लाट में पौधरोपण करने जा रहा है विभाग बिना ग्राम सभा किये कैसे इस जमीन पर वृक्षारोपण करेगा विभाग को मालूम होगा की जमीन मालिक के बिना अनुमति कैसे कार्य रही है वन कानून अधिकार क्षेत्र से बाहर है इसे कतय होने नही देगें इसके लिए हमलोग को जान गवाना पडे तो जान देने के लिए तैयार है।मौके पर पंसस अंलजी देवी, घनश्याम करमाली, मनेश टुड्डू,धनेश्वर मांझी समित सोरेन,जीवन मांझी,साधुचरन मांझी,रावण मांझी,देवनंदन दसौंधी,रामजीत मांझी आदि कई थे।
इस संबंध मे वन क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार से फोन से पूछे जाने पर बताया कि रोहर ग्राम में वृक्षारोपण किया जायेगा।इसके लिए पेटरवार अंचल अधिकारी के द्वारा गैर वन भूमि का अनापत्ति पत्र मिला है इसके तहत अभी वृक्षारोपण का सर्वे का काम चल रहा है।लगभग 25 हेक्टयर जमीन पर वृक्षारोपण किया जायेगा यदि इस बीच किसी का भी बंदोबस्त जमीन में हैं तो वह सीओ के समक्ष अपना कागजात प्रस्तुत करें हम उस जमीन पर काम नही करेंगे।मैंने बिना आदेश का काम नही रहा हूं अनापत्ति पत्र मिला है तभी हमलोग सर्वे का काम चालू किया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *