ग्रामीणों ने लगाया प्रधान पर धांधली किये जाने का आरोप

0

मामला जनपद महोबा के चरखारी विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम टोलासोयम , बलचौर का है, जहां पर ग्राम प्रधान के द्वारा कराए जा रहे कार्यो का ग्रामीण विरोध कर रहे है,ग्रामीणों का आरोप है कि गाँव में कराये जा रहे कार्य मानक के अनुरुप नही हो रहे है वही पूर्व में हुए कार्यो में भी गुणवत्ता को अनदेखा कर कार्यो में धांधली की गई थी ।ग्राम बलचोर निवासी कुलदीप शिवहरें ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए अधिकारियों को प्रार्थनापत्र देकर जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है , वही ग्रामीण बताते है कि गौशाला में एक भी जानवर नहीं है एवं देखरेख के लिए कोई चरवाहा भी नहीं है भूसा खुले आसमान के नीचे पड़ा सड़ रहा है गोवंश भूखे घूम-घूम कर किसानों की फसल चटकर रहें वही बलचौर की गौशाला में घटिया क्वालिटी की सामग्री लगाई गई है जिसकी जांच कराने की मांग भी की है, ग्राम पंचायत बलचौर निवासीओं का कहना है कि जब ग्राम पंचायत के कार्यों को सही ढंग से कराने के लिए कहा जाता है ,तो ग्राम प्रधान के लठ्ठेतों द्वारा डराया धमकाया जाता है ।तथा पंचायत के कार्यों को मनमाने तरीके से कराया जाता है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *