ग्राम बोदा निवासी उत्तम अहिरवार ने डॉ अमित खरे का जताया आभार
ग्राम बोदा निवासी उत्तम अहिरवार ने डॉ अमित खरे का जताया आभार
पवई- हम बात कर रहे हैं समाज सेवा में तत्पर रहने वाले डॉ अमित खरे की जिनके द्वारा जबलपुर से पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम बोदा के मरीज को जबलपुर से बोदा पहुंचाया गया एंबुलेंस द्वारा निशुल्क
बोदा निवासी उत्तम अहिरवार ने बताया की मेरा छोटा लड़का मोटरसाइकिल से गिर गया था उसके इलाज के लिए हम जबलपुर गए थे इलाज में हमारा सब पैसा खत्म हो गया था और हमारे पास किराए के लिए एक भी पैसा नहीं बचा था और फिर हमें डॉ अमित खरे के बारे में पता चला कि उनके द्वारा निशुल्क एंबुलेंस चलाई जा रही है और फिर हमने संपर्क किया और एंबुलेंस ने हमें अपने घर तक छोड़ा हम डॉक्टर अमित खरे का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद करते और इस सराहनीय पहल की पूरे ग्राम वासियों ने डॉ अमित खरे की तारीफ की
बाइट उत्तम अहिरवार
पन्ना से जिला ब्यूरो संतराम पटेल की report