विकास यात्रा अंतिम दौर में विकास यात्रा जा पहुंची है निवाड़ी
विकास यात्रा अंतिम दौर में विकास यात्रा जा पहुंची है निवाड़ी के सकेरा खुर्द में विधायक अनिल जैन द्वारा दीप प्रज्वलित कर विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया और ग्राम पंचायत वासियों का कामों का जायजा लिया गया और पंचायत की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया चाणक्य न्यूज इंडिया अजय कुमार अहिरवार जिला ब्यूरो चीफ निवाड़ी मध्य प्रदेश