देवास बूथा संकल्प विजय अभियान में विधायक जी द्वारा जोरदार भाषण

बूथा संकल्प विजय अभियान में विधायक जी द्वारा जोरदार भाषण
आज ग्राम शेती खेड़ा में बावड़ी खेड़ा नो पोलिंग एम कुसमानिया 6 पोलिंग के सभी अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए जिसमें विधायक आशीष शर्मा खातेगांव कन्नौद विधानसभा 173 में जोरदार भाषण दिए और कांग्रेस के कार्यकाल में और बीजेपी के कार्यकाल में क्या अंतर है बताया और राज्य सरकार और केंद्र सरकार की जनहित योजनाओं के की विस्तृत जानकारी दी जिसमें मंडल अध्यक्ष विजय गुर्जर सांसद प्रतिनिधि महेश परमार माया पटेल राधेश्याम जी जाट सेक्टर प्रभारी घनश्याम जी पटेल जिला उपाध्यक्ष राजेश जोशी गुड्डू पटेल रामलाल शर्मा पिंटू माहेश्वरी पिंकी बारेला धर्मेंद्र जायसवाल महेंद्र जाट रअनोखी चौहान डॉ विजय यादव रामनिवास बैरागी जितेंद्र कर्मा आनंद परमार आदि उपस्थित थे चाणक न्यूज़ संवाददाता गणेश जयसवाल कन्नौद देवास