#vidisha #गूँजेगी किलकारी आपके आंगन में निशुल्क नि:संतानता निवारण शिविर

विदिशा चेंवर्स ऑफ कॉमर्स लायंस रीजन इंडिगो रोटरी क्लब ऑफ भेलसा हरि वृद्ध आश्रम एवं बंसल हॉस्पिटल भोपाल द्वारा निशुल्क नि:संतानता निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 70 से भी अधिक मरीजों का परीक्षण बंसल हास्पिटल भोपाल की डाक्टर प्रिया भावे चित्तावर द्वारा किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन जी एवं वरिष्ठ समाजसेवी विकास पचौरी जी,श्री हरि वृद्ध आश्रम के संचालक वेदप्रकाश शर्मा जी श्रीमति इंदिरा शर्मा जी के अलावा शिविर के संयोजक रोटरी क्लब विदिशा,लायंस क्लब आफ भेलसा विदिशा के समस्त पदाधिकारी तथा सदस्यो का विशेष सहयोग रहा तथा बंसल हास्पिटल भोपाल के स्टाफ विजय सिंह ठाकुर,अमित प्रजापति ,डॉक्टर नेहा जैसवाल ,डॉक्टर नीता सिमैया ,डॉक्टर महीन एवं मंजू नाईक द्वारा शिविर में सेवाए दी गई।
शिविर में दो दम्पत्ति अपने बच्चों के साथ भी आये जिनको डाक्टर प्रिया भावे जी के इलाज से संतान प्राप्ति हुई एवं उन बच्चों का जन्मदिन केक काटकर मंच पर मनाया गया।