#vidisha#जल-ज्योत के साथ बहिराणा एवं 77 मटकियों का विसर्जन

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूज्य चालीहा महोत्सव के उपलक्ष्य में सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल जी का बहराणा साहब एवं 77 मटकियों का विसर्जन बेत्रवती तट पर किया गया।
देश भर में श्रावण मास में भगवान झूलेलाल जी का चालीहा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तथा इस वर्ष स्वतंत्र भारत के 77वें वर्ष के चलते 78 मटकियों की पूजा विशेष है।
आज प्रातः काल भगवान झूलेलाल जी की महाआरती के पश्चात 11:00 बजे बहिराणा साहब की ज्योत समाज के समस्त पदाधिकारी एवं समाज जनों द्वारा सुख समृद्धि एवं जनकल्याण की भावना से प्रज्जवलित की गई
पूज्य सिंधी पंचायत के महामंत्री मनोज पंजवानी जी ने बताया की झूलेलाल चालीहा का यह सफलता पूर्वक 11वां वर्ष है, सिंधी समाज की महिलाओं के द्वारा भी भगवान झूलेलाल की आराधना कर चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए भी पल्लव प्रार्थना की गई ।
पूजा अर्चना एवं आम भंडारा प्रसादी के बाद ज्योत विसर्जन के लिए वेत्रवती तट पर वाहनों सहित झूमते नाचते गाते अपने ईष्ट को मानते हुए पहुंचे वहां पर बहिराणा साहब की पूजा कर पल्लव एवं अरदास कर ज्योत विसर्जित की गई।