#vidisha #बहना ने भाई की कलाई पर जेल में बांधी राखी

बुधवार को रक्षाबंधन का त्योहार शहर के उप जेल में मनाया गया जहां सुबह से बहनों ने अपनी भाइयों के लिए जेल में जाकर उन्हें रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु की प्रार्थना की और उनका मुंह मीठा किया यह सिलसिला दोपहर 2:00 बजे तक चलता रहा जहां उप जेल में कैदी भाइयों को उनके परिवार की बहनों ने राखियां बांधी जेल में बाकायदा एक लाइन में बिठाकर कैदियों को उनकी बहनों ने राखी रुमाल और आरती उतार कर उनकी लंबी आयु की कामना की वही भाइयों ने भी अपनी बहनों को रक्षा करने का वचन दिया दूसरी तरफ शहर में राखी का त्यौहार भद्रा काल में मुहूर्त ना होने पर बाजार में भी रौनक कम देखी गई राखी की खरीदारी के लिए एक दिन पहले बाजार में रौनक रही लेकिन राखी के दिन बाजार में सन्नाटा पसरा रहा
बही मिठाइयों की दुकान पर लोग खरीदते नजर आए
राखी का त्योहार घर घर रात्रि 9:02 बजे से अपनी बहनें भाइयों के लिए राखी बंधेगी बासौदा उप जेल के, जेल अधीक्षक आलोक भार्गव ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार हमने आज राखी बंधवाने के लिए सुबह से समय रखा था जो दोपहर 2:00 बजे तक रहा वही 60 कैदियों को राखियाँ बांधी गई।