#vidisha #श्रीमती लीना संजय जैन टप्पू ने श्री मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

गंजबासौदा
- ग्यारसपुर क्षेत्र की श्रीमती लीना संजय जैन टप्पू ने श्री मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद रिंग रोड़ की मीली मंजूरी*
पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में रिंग रोड की मांग बहुत जोर पकड़ रही थी नगर के व्यापारियों किसानों एवं आम नागरिकों की रिंग रोड को लेकर मांग थी
नगर को ट्रैफिक जाम और हैवी वाहन प्रवेश से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड की आवश्यकता थी
आज नगर के नागरिकों के लिए उसे समय खुशखबरी आई जब लोक निर्माण विभाग की बैठक में गंजबासौदा क्षेत्र में बनने वाली रिंग रोड को मंजूरी प्रदान की गई
नगर के नागरिकों के लिए यह खुशखबरी विधायक लीना संजय जैन टप्पू द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई उन्होंने बताया गंजबासोदा के मिलने वाली रिंग रोड लगभग 24 किलोमीटर की होगी जिसकी लागत 8390.27 लख रुपए मंजूर की गई है यह रिंग रोड नई मंडी बाईपास नेबली सिरबदा गंज राजोदा चोरावर पचमा और मगोर रेल क्रॉसिंग होते हुए जाएगी नागरिकों ने विधायक को दी शुभकामनाएं