विदिशा सीएसपी विकास पांडे जी का विदाई कार्यक्रम द प्राइड होटल में रखा गया

विदिशा सीएसपी विकास पांडे जी द्वारा विदिशा शहर के व्यापारियों से साढे 3 साल के कार्यकाल में बहुत अच्छा सहयोग रहा,आज उनके विदाई के अवसर पर सभी व्यापारी भाइयों एवं समाज सेवियों ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया ।
विदाई स्वागत में मुख्य रूप से विदिशा चेंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा उपाध्यक्ष मनीष लश्करी आईटी प्रमुख दिलीप जोहरी मंत्री रोहित गर्ग उपाध्यक्ष दिनेश रामानी, सुंदर सोनी ,विदिशा टीआई आशुतोष सिंह राजपूत वरिष्ठ व्यापारी लायन राजकुमार सर्राफ , मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे, पूज्य सिंधी पंचायत वरिष्ठ उपाध्यक्ष वासुदेव धनवानी ,मौसम बलेचा ,नरेंद्र धनवानी, जय सुंदरानी, दिलीप रमानी सनातन हिंदू उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष संजीव शर्मा ,मनमोहन शर्मा रामबाबू शर्मा लायन यशवंत सिंह राठौर लायन राजाराम राजपूत लायन सतेंद्र धाकड़ द्वारा किया गया।
अंत में विदिशा चेम्बर आफ कामर्स अध्यक्ष रवि तलरेजा द्वारा सी एस पी पांडेजी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यकाल में दिये गये सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।