मुख्यमंत्री के रोड़ शो के दौरान जेब कटने वालो से शातिर चोर का किया खुलासा

सरदारपुर | पुलिस अधीक्षक मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र
पाटीदार जिला धार के मार्ग दर्शन में एवं एसडीओपी सरदारपुर आशुतोष पटेल के नेतृत्व में
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के राजगढ़, सरदारपुर रोड शो कार्यक्रम के दौरान लोगो के काटे गये जेब के शातिर जेब करो को अवैध हथियार के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी संजय उर्फ
मोटा पिता हाकिम जाटव उम्र 20 साल निवासी सिंगल बस्ती मुरेना (म.प्र.) को माही तट शंकर मंदिर
के सामने से गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से अवैध एक देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस एवं राजा पिता सुरेश जाटव उम्र 29 साल निवासी उत्तमपुरा रेल्वे स्टेशन के सामने मुरेना
(म.प्र.)
को माही नदी पूल सरदारपुर से गिरफतार कर आरोपी के कब्जे से अवैध एक देशी पिस्टल व
जिन्दा कारतुस जप्त की गई।
जोकि थाना सरदारपुर के अपराध कंमाक 327 / 2023 धारा 379 भादवि में पुछताछ करने पर आरोपीगण ने मेमो अनुसार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के रोड शो कार्यक्रम के दौरान लोगो की जेब काटना बताया गया । आरोपीगण के बताये अनुसार संजय उर्फ मोटा जाटव के कब्जे 39 हजार रूपये व
04 बटवे जप्त किये गये एवं राजा जाटव से 32 हजार रूपये व 03 बटवे जप्त किये गये है
तथा पुर्व में आरोपी परविन्द्र पिता नरेन्द्र खरे वाल्मीकी जाति हरिजन उम्र 26 साल निवासी माधीपुरा गली नंबर 2 मुरेना म.प्र. को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है, जो उपजेल सरदारपुर में बंद है। जिसके कब्जे से 03 हजार रूपये पूर्व में जप्त किये गये थे।
व आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार खन्ना,
सरदारपुर, थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार राजगढ, रिंगनोद चौकी प्रभारी जगदीश चौहान, उनि भुपेन्द्रसिंह
परिवार, सउनि मनोज परमार, सउनि दयाराम भुरिया, म.प्र.आर. 853 पुजा पंवार, आर 316
रमेश नायक, आर. 561 प्रताप, आर. 406 शैतान भुरिया, आर. 415 आशीष, आर. 397 योगेश
निगवाल थाना सरदारपुर, आर. सत्यपाल जाट, आर. लखन जाट राजगढ एवं रवि पाटीदार की
सराहनीय भूमिका रही है।
