उमेश पाल अपहरण केस में फैसला थोड़ी देर में
अतीक को बंद वैन में कोर्ट ले जाया गया, 100 में से पहले केस में हो सकती है सजा
17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट थोड़ी देर में फैसला सुना सकती है। नैनी सेंट्रल जेल से अतीक को बंद वैन में कोर्ट ले जाया जा रहा। जेल से पहली वैन खाली रवाना की गई। दूसरी वैन में फरहान, फिर तीसरी वैन में अशरफ और आखिरी में अतीक को लेकर प्रिजन वैन कोर्ट के लिए निकली। 50 सुरक्षाकर्मी नैनी सेंट्रल जेल से कोर्ट के लिए लेकर निकले हैं। कोर्ट तक 10 किमी की दूरी 15 से 20 मिनट में तय होगी। वैन में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। ACP करछना अजीत सिंह चौहान ने बताया कि कोर्ट 12:30 बजे सुनवाई करेगा।
उमेश पाल अपहरण केस में बाहुबली अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ समेत 11 लोग आरोपी थे, इसमें एक की मौत हो चुकी है। अतीक को सोमवार शाम को अहमदाबाद की साबरमती जेल से और उसके भाई अशरफ को बरेली जेल से प्रयागराज लाया गया था। दोनों को नैनी सेंट्रल जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया। जेल और कोर्ट के मुख्य गेट के आसपास बैरिकेडिंग लगा दी है। जेल में कैदियों से आज मुलाकात बंद है।