दमोह स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत की गई विभिन्न जागरूकता गतिविधियां

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत की गई विभिन्न जागरूकता गतिविधियां
======
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सरोजिनी जेम्स बेक ने बताया राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यकम अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत आमजनों में कुष्ठ के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली एवं कुष्ठ जांच शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी अंतर्गत स्लम क्षेत्र में जागरूकता रैली को प्रभारी जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में आशा कार्यकर्ता, एन.एम.ए. रतन सींग, व्ही.एस. ठाकुर, के.आर. पाण्डेय शामिल रहे।
रैली उपरांत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाये गये कुष्ठ जांच शिविर में कुष्ठ संदिग्ध लोगों की स्क्रीनिंग फिजियोथेरेपिस्ट रजनीश गांगरा द्वारा की गई। इस दौरान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ रीता चटर्जी विशेष रूप से मौजूद रहीं। कुष्ठ पीड़ित एक व्यक्ति की पहचान की गई, जिन्हें समुचित उपचार देकर कुष्ठ से बचाव हेतु आवश्यक परामर्श दिया गया।