नाल्को एल्युमिनियम कंपनी द्वारा वन महोत्सव सप्ताह मनाया गया

नाल्को एल्युमिनियम कंपनी द्वारा वन महोत्सव सप्ताह मनाया गया।
अंगुल जिले में नालको एक राष्ट्रायत्त उद्योग और नवरत्न मान्यता प्राप्त एल्यूमीनियम कंपनी नाल्को ने 01/07/2023 से 07/07/2023 तक सात दिनों तक वन उत्सव सप्ताह मनाया है। विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न स्थानों पर पेड़ भी लगाए जा रहे हैं । नाल्को के प्रशिक्षण विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री शुभेन्दु नाइक की देखरेख में कंपनी के महाप्रबंधक श्री सुधीर पटनायक, ओ एंड एम के श्री एस. कुमार, श्री उमाकांत्त महराना, श्री प्रदोष सिंह, श्री सुनील महापात्र और नाल्को में कार्यरत विभिन्न ट्रेड यूनियनों के नेता और कार्यकर्ता जैसे श्री विभव जेना, पंकज महराणा , गन्धरव विश्बाल , त्रिनाथ महापात्र, टिकन सामल, सुशांत सामल प्रमुख सात दिवसीय वन उत्सव पालन अबसर मे योगदान दिए, 10,000 पेड़ लगाकर और सभी अधिकारियों को प्रेरित करके इस अवसर को मनाया। जिला प्रमुख श्री मनोरंजन गडनायक की रिपोर्ट चाणक्य न्यूज़ इंडिया, अंगुल, ओडिशा।