वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश तहसील इकाई का हुआ गठन पदाधिकारियों की हुई नियुक्ति

बटियागढ़ दमोह वैश्य महासम्मेलन कई वर्षों से समाज के साथ मिलकर कार्य कर रही है जिसमें आज तहसील बैठक बटियागढ़ में स्थानीय मां हरसिद्धि प्रांगण में हुई जिसमें मुख्य अतिथि श्री राकेश अग्रवाल सागर संभाग अध्यक्ष,
दमोह जिलाध्यक्ष पदम इटोरिया, संभाग अध्यक्ष युवा जुगल अग्रवाल की उपस्थिति में जिला युवा अध्यक्ष प्रिंस असाटी एवं महिला नगर अध्यक्ष श्रीमती अनीता अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शिप्रा सराफ की उपस्थिति में वैश्य महासम्मेलन बटियागढ में मुख्य इकाई, युवा इकाई एवं महिला इकाई की बैठक में तहसील अध्यक्ष बाबूलाल जैन युवा इकाई तहसील अध्यक्ष अनिल जैन को पुनः नियुक्त एवं महिला इकाई का अध्यक्ष श्रीमति सरला गुप्ता अध्यक्ष नियुक्त किया एवं तहसील इकाई का पुनर्गठन हुआ जिसमे तहसील प्रभारी बबलू राय नियुक्त हुए, मीडिया प्रभारी अनुराग बजाज ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में महामंत्री बसंत गुप्ता, जागेश्वर असाटी, मुकेश राय, प्रशांत जैन खडेरी, डॉक्टर राजेश जैन, प्रशांत जैन, नवल नेमा, कपूर लाल साहू, संतोष साहू, जगदीश राय, दशरथ राठौर, संजय पाटकर, दशरथ साहू, संदीप सिंघई, मातृ शक्ति में श्री मति विनीता सोनी एवं गणमान्य वैश्य बंधु मौजूद रहे, समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार एवं संगठन समाज हित में समाज के साथ खड़े रहकर और प्रत्येक के सहयोग से कार्य करने का आश्वासन दिया एवं संगठन को उच्च शिखर पर ले जाने के लिए संगठन के उद्देश्य के साथ कार्य करते रहेंगे ऐसी भावना से अभी ने सहमति दी।