शाजापुर सीवरेज लाइन परियोजना अंतर्गत वार्डो मे नगरीय जागरूकता शिविर आयोजित

दिनांक 17 जून को वार्ड 25 मे विश्व बैंक के वित्तीय सहयोग से एवं एम.पी. यू.डी.सी के तत्वधान में शाजापुर शहर में संचालित सीवरेज लाइन परियोजना अंतर्गत वार्डो मे नगरीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया व डोर टू डोर जाकर लोगों को सिवरेज से संबंधित जानकारी दी गई व सभी से अपील की गई कि सभी को अपने घरों की बाथरूम वगैरह में जाली लगाकर रखें जिसे जी टी चेंबर चौक ना हो। वह सभी से निवेदन किया गया कि परियोजना को सफल बनाने में हमारा योगदान करें उन्हे समझाया गया की जी टी चेम्बर की सफ़ाई कैसे की जाए जिसे आप लोगो को आगे परेशानी ना आए नगरी निकाय-शाजापुर
रानू वर्मा रुखसत खान
