#dhar #यूपी के मुस्लिम युवक शोएब शेख ने मेघनाथ घाट पर किया धर्म परिवर्तन

0

सनातन धर्म से प्रेरित होकर शोएब खान बना राज गुप्ता, भगवान भोलेनाथ को जल चढ़कर लगाए जय जय सियाराम के जयघोष
कुक्षी – धार जिले के कुक्षी तहसील अंतर्गत आने वाले मेघनाथ घाट में आज यूपी के मुजफ्फर नगर के पास ककरोली निवासी शोएब शेख ने, सनातन धर्म से प्रेरित होकर कुक्षी तहसील के पर्यटन तीर्थ मेघनाथ घाट पर जाकर बजरंग दल कें कार्यकर्ताओ के साथ, मां नर्मदा के तट पर जाकर अपना सर का मुंडन करवाकर, मां नर्मदा में डुबकी लगाई और सनातन धर्म को अपनाया

बता दे की यूपी के ककरौली का रहने वाला युवक कई दिनों से कुक्षी में रहकर सनातन धर्म के संपर्क में था उसे हिंदू धर्म के सभी त्योहार बहुत पसंद थे जैसे होली, दिवाली ,गणगौर, नवरात्रि आदि त्योहारों ने इस शोएब शेख को आज राज गुप्ता बनने पर मजबूर कर दिया। जिसके बाद अपने कई मित्रो और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ मेघनाथ घाट पहुंचा जहा भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर ,पूजा कर ,जय जय सियाराम के जयघोष के साथ अपनी खुशी जाहिर की। साथ ही स्टाम्प पर नोटरी कराकर भी, खुद परिवर्तन नाम राज गुप्ता रखा और बताया कि हिंदू धर्म के ग्रंथो और धर्म की रीति रिवाजों के साथ चलूंगा और यह फैसला किसी के दबाव या फिर धमकी में आकर नही ले रहा हु में अपनी मर्जी से पुनः सनातन धर्म में प्रवेश कर रहा हु अब आगे से मेरा नाम राज गुप्ता होगा

धार से समंदर सिह राजपूत की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *