यूपी के बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी का निधन,आज होगा अंतिम संस्कार
पूर्वांचल के बाहुबली पंडित हरिशंकर तिवारी का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने गोरखपुर के धर्मशाला बाजार स्थित तिवारी हाता में अपने आवास पर शाम 7.30 बजे आखिरी सांस ली। वह करीब 88 साल के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे। आज बड़हलगंज स्थित मुक्ति पथ पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन की खबर मिलते ही तिवारी हाता पर शुभचिंतकों और समर्थकों की काफी भीड़ जुटी है।
हरिशंकर तिवारी का जन्म बड़हलगंज के टांड़ा गांव में 5 अगस्त, 1935 को हुआ था। वे चिल्लूपार विधानसभा सीट से 1985 में पहली बार विधायक चुने गए। यह चुनाव उन्होंने जेल में बंद रहते हुए लड़ा था। जीत का यह सिलसिला एक बार शुरू हुआ तो 2002 तक जारी रहा। 2007 में पूर्व पत्रकार राजेश त्रिपाठी ने हरिशंकर तिवारी को मात दी। गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से प्रदेश की राजनीति में आने वाले हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार सीट से लगातार 6 बार विधायक चुने गए। 1997 में उन्होंने जगदंबिका पाल, राजीव शुक्ला, श्याम सुंदर शर्मा और बच्चा पाठक के साथ मिलकर अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस की स्थापना की।