up #सचिवालय शोपीस के लिए बना #behraich

0

बहराइच

बताते चले जनपद बहराइच के तेजापुर ब्लॉक ग्राम सभा बेटा भैया में सचिवालय शोपीस के लिए बना

ब्लॉक के बगल में ही ग्राम सभा बेहटा भैया है लेकिन वहां पर इतनी व्यवस्था है की कोई अधिकारी अगर पहुंच जाए तो वहां बैठने की सुविधा नहीं है
जहां सरकार ग्राम सभा के सभी ऑनलाइन कार्य सचिवालय में कार्य पंचायत सहायक को नियुक्त किया है वही उन्हीं के अधिकारी और प्रधान मिलकर के केवल नाम मात्र का बिल्डिंग बनाकर के खड़ा कर दिया है और वहां पर कोई सामग्री नहीं मिली
ना ही कोई कंप्यूटर की व्यवस्था है ना ही वहां कोई सफाई कर्मी है
ना ही एक कोई कुर्सी है जबकि ब्लॉक के बगल से ग्राम सभा का यह सचिवालय बना हुआ जहां स्वच्छ भारत मिशन की बात करती है बीजेपी सरकार वही उन्हीं के भ्रष्ट अधिकारी उनकी पोल खोल रहे हैं जनता प्रधान से इतना , परेशान है की हजारों के संख्या में धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दे चुकी
लेकिन दबंग प्रधान यही बोलकर बताते हैं
कि मेरा कुछ कोई नहीं कर पाएगा जिम्मेदार अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे हैं जो जनता की समस्या को सुन ही नहीं पाती जहां सरकार जनता को इतना सुविधा दे रही है वहीं तजवापुर ब्लॉक के भ्रष्टाचारी और प्रधान के मिली भगत से कोई योजना ग्रामीण तक पहुंच नहीं पाया प्रधान ने जो शमशान घाट बनवाया उसमें भी इतना बड़ा खेल हुआ है कि अगर जांच बैठ जाए तो अधिकारी से लेकर के और प्रधान तक भ्रष्टाचार में लिफ्ट हैं हमने कई ग्रामीणों से बात किया तो उन्होंने बताया कि जिनके आवास आया था और वह पात्र हैंवोट न देने के कारण उनके आवास काट दिया गया और जो पात्र नहीं है उनको मकान बना हुआ उसी को मकान दिया गया सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इसकी शिकायत माननीय ईमानदार जिलाधिकारी मोनिका रानी को अवगत करा चुके हैं और ग्रामीणों का कहना है कि जिले स्तर की जांच बैठ करके इसकी जांच कराई जाए
आप देखिए सीधे वीडियो , अनूप कुमार मिश्रा के साथ मोनू सिंह की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed