दमोह जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत अनुपयोगी एवं खुले नजकूप (निजी तथा सार्वजनिक), बोरवेल, कुएं, कुईयां, बावडी, बिना मुडेर वाले कुए में बच्चों तथा व्यक्तियों के गिरने वाली अन्य घटनाओं की संभावनों को दृष्टिगत रखते हुये दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत किया आदेश जारी किया गया