Jammu-Kashmir में 370 समाप्त होते ही हुए अभूतपूर्व बदलाव

धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर तरक्की की ओर आगे बढ़ चला है, आज धारा 370 हटने की चौथी वर्षगांठ है, इस दौरान यहां शिक्षा व्यवस्था, सड़कों, अस्पतालों में हुए सुधार साफतौर पर नजर जा रहे हैं। इतना ही नहीं यहां डर का माहौल खत्म होने के बाद अब पर्यटन को भी काफी काफी बढ़ावा मिला है, अब बड़ी संख्या में लोग जन्नत का दीदार करने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के युवा खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। खास बात ये है कि पिछले चार सालों में युवाओं को खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का पर्याप्त अवसर मिल रहे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर की महिलाएं भी आगे बढ़ रही हैं और उन्हें रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त हो रहे हैं।