13 मार्च को महोबा आएंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

0

महोबा जनपद को नेशनल हाईवे की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देने 13 मार्च को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी महोबा आ रहे हैं इस दौरे में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे बता दें कि वह महोबा से बुंदेलखंड को 2800 करोड़ की 8 प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास महोबा के मोदी ग्राउंड से करेंगे जिसका लाभ बुंदेलखंड के विभिन्न जनपदों को मिलेगा
बता दें कि भारत सरकार के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी मनोज कुमार पुलिस लाइन स्थित मोदी ग्राउंड में तैयार हो रहे स्टेज पंडाल आदि का काम बारीकी से निरीक्षक किया जहां पर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है हेलीपैड भी व्यवस्थित हो रहा है सभा स्थल पहुंचे जिलाधिकारी मनोज कुमार ने प्रस्तावित कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस मौके पर उन्होंने बताया कि आगामी 13 मार्च को भारत सरकार के केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शाम 4:15 बजे महोबा पहुंचेंगे और उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी दौरा प्रस्तावित है इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर बेहतर तैयारियां की जा रही हैं वही सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।।

रिपोर्ट-प्रदीप पंसारी

https://youtu.be/EPoI3UQ_MfQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *