अर्धनग्न अवस्था में तालाब के पास मिला युवती का अज्ञात शव जांच में जुटी पुलिस

सीतापुर अवनीश मिश्रा
यूपी के सीतापुर जनपद के संदना थाना क्षेत्र में सहोली गांव से दूर लिप्टस की बाग में अर्धनग्न अवस्था में तालाब के पास युवती का अज्ञात शव मिला है शव मिलने की खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया मृतक युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है लोगों क़ो आशंका है युवती की रेप के बाद गला रेत कर हत्या की गई है युवती की उम्र लगभग 22 साल की है सूचना मिलने पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान, एएसपी दक्षिणी एन पी सिंह सीओ मिश्रिख दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।