चरखारी से मदारन देवी रोड पर सड़क किनारे पड़ा मिला अज्ञात शव पुलिस जांच में जुटी
मामला महोबा जनपद के चरखारी कोतवाली क्षेत्र का है मां मदारन देवी रोड पर सड़क के किनारे लगभग 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क की पटरी के किनारे नाली में संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला जिसके गले में लाल कलर की तौलिया कसी हुई थी और सर पर चोट के निशान थे जिससे प्रतीत हो रहा है तौलिया से गला घोट कर युवक की हत्या की गई हो युवक का रंग सावला तथा युवक के बांई कलाई में मानवी नाम गुदा हुआ है सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, कोतवाली प्रभारी चरखारी सुनील कुमार सिंह व चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए चरखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया गया है।।