स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पुरे नगर में चला सफाई महाअभियान, विधायक शर्मा ने दिया स्वच्छता पर सन्देश

0



स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत पुरे नगर में चला सफाई महाअभियान, विधायक शर्मा ने दिया स्वच्छता पर सन्देश



कन्नीद | गांधी जयंती के उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को स्वच्छ भारत अभियान की नौवी वर्षगाँठ के अवसर पर राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के तहत स्थानी बस स्टैंड नगर के प्राचीन दाना बाबा मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संजय शर्मा दिलीप यादव राधु खत्री राजकुमार वर्मा अनोखी चौहान आकाश जौहरी संजय हरदोनिया रामनिवास भाकर शैलेश सलाम हरीश शर्मा अंकित काबरा सीएमओ प्रमिला ठाकुर उपयंत्री विवेक बेलिया दरोगा परशराम धावरी पूरी नगर परिषद की टीम के द्वारा सफ़ाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। स्वच्छता की सेवा मानकर इसके प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें । यह अभियान एक समर्पित महत्वपूर्ण अभियान है।

स्वछता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक आशीष शर्मा विधायक शर्मा एवं नगर परिषद की टीम शपथ लेकर सफाई की जागरूकता का सन्देश देते हुए

“स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर कन्नौद के प्राचीन दाना बाबा मंदिर के परिसर में और उसके आसपास समस्त

कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाया | महात्मा गाँधी जी कि हमारे राष्ट्र पिता है उनकी जयंती के अवसर पर जिन्होंने अपना जीवन स्वच्छता की समर्पित किया। अपनी स्वच्छता का कार्य

वो खुद करते थे और ये कहते थे कि स्वच्छता करने में और स्वछता रखने में हमें अपना योगदान देना चाहिए। स्वछता का काम करना कोई बुराई का काम नहीं है। इसलिए आज हम यहाँ स्वछता पखवाड़े की शुरुआत करते है, और इस अवसर पर जो हम सभी यहाँ एकत्रित है, वे शपथ लेंगे। मान्यवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लगातार स्वछता अभियान चालकर इस

देश के नगरी को गाँवों को पहले से

ज्यादा स्वच्छ रखने में जनता को प्रेरित किया है हमारा प्रदेश खुले में शौच मुक्त हुआ है। निसंदेह भारत की पहचान दुनिया में एक स्वच्छ देश के रूप में होने लगी है।”

तारीख, एक घंटा, एक साथ’ विशेष रूप से स्वच्छता गतिविधियों के लिए – प. आशीष गोविन्द शर्मा 173, खातेगांव विधानसभा विधायक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *