#Sagar # मामा के राज में भांजे भांजे लगाते हैं झाड़ू

शिक्षा को लेकर मामा चाहे कितने बड़े-बड़े दावे कर लें उनकी पोल खुलते उनके ही माता-पिता और मामा का हर वह दावा धरातल पर शून्य होता नजर आया है ऐसी ही एक घटना आज हमारे सामने सागर मध्य प्रदेश के एक प्राइमरी विद्यालय से से आई जिसमें मामा के भांजे और भांजी आ झाड़ू लगाते नजर आए विद्यालय के मास्टर साहब स्वयं नदारद थे और बच्चे झाड़ियों को साफ करते नजर आए जैसा क्या वीडियो में देख पा रहे हैं यह बच्चे विद्यालय शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं या फिर नालियां और झाइयां साफ करने इसी दौरान एक बच्चे के पैर में गंभीर चोट लगी और उस बच्चे को नाही प्राथमिक उपचार कराया गया और ना ही उसके घर पहुंचाया गया चाणक न्यूज़ इंडिया की टीम ने जब विद्यालय के अध्यापक से इस बारे में बात करना चाहिए तो वह मीडिया को ही धमकाते नजर आए और सारा दोष जिले के वरिष्ठ अधिकारियों पर डालते नजर आए मामा के राज में भांजे भांजे ओ का क्या हाल है वह आप स्वयं देख लीजिए चाणक न्यूज़ इंडिया सागर ब्यूरो रिपोर्ट