‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के तहत दिलायी पंच प्रण की शपथ
आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में ‘‘मेरी माटी मेरा देश‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
जनपद महोबा में भी इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यालय, तहसील, ब्लाक एवं ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सामान्य नागरिकों की भागीदारी के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी श्री मनोज कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों सहित कार्यालय प्रमुख एवं कलेक्ट्रेट परिवार को ‘‘पंच प्रण‘‘ की शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जिला अधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमृत काल के पंचप्रण की जो शपथ ली है उसे सअक्षर आत्मासात किए जाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्याय शिशिर कुमार,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।