“एक तारीख एक घन्टे एक साथ स्वच्छता अभियान” के अन्तर्गत प्रकृति इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सफाई अभियान चलाकर लोगों को किया जागरूक

0

गिरिजानन्द शर्मा

ब्यूरो प्रमुख

“स्वच्छता ही सेवा है” के अन्तर्गत ” एक तारीख एक घंटा एक साथ स्वच्चाता अभियान” के अन्तर्गत प्रकृति इन्टरनेशनल स्कूल चुरामन चक (खोट्ठा) कुशीनगर के बच्चों ने बिभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया |

इसी क्रम में खोट्ठा के चुरामन चक मजरे में स्थित प्रकृति इन्टरनेशनल स्कूल के बच्चों ने खोट्ठा में पंचायत भवन व कस्बे में सफाई अभियान कि शुरुआत किया तथा इस कार्यक्रम में भाग लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पूर्व संध्या पर शुरुआत किया तथा स्वच्छता अभियान में भाग लेकर एक तारीख एक घंटा एक साथ सफाई कर स्वच्छता का सन्देश जन जन तक पहुचाया |

इस अवसर पर प्रकृति इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबंधक अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता हम सब कि जिम्मेदारी है, हम सब को मिलकर इस कार्यक्रम “एक तारीख एक घंटा एक साथ स्वच्छता अभियान” पखवाडा को सफल बनाना है | इसी क्रम में उन्होंने ने ये भी कहा कि यहाँ पढ़ने वाले विद्यार्थियों को केवल शिक्षित करना ही नहीं अपितु योग्य बनाना संस्था का मुख्य उद्देश्य है |

इस अवसर पर मण्डल गोरखपुर CBSC बोर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय शाही जी, गोरखपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय G N पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्री गोरख सिंह जी, मुरलीधर भगवत लाल के प्रबंधक श्री डा0 राजेन्द्र श्रीवास्तव जी, मीडिया के मोबाइल बाबा के नाम से प्रसिद्द श्री शैलेष त्रिपाठी जी सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *