#छतरपुर #सीएसपी रत्नेश तोमर के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ी 40 पेटी अवैध शराब

छतरपुर एसपी अमित सांघी के निर्देशन एवम सीएसपी रत्नेश तोमर में मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजुर ने पकड़ी 40 पेटी अवैध शराब,दो आरोपीयों को भी किया गिरफ्तार, आरोपियों ने बताया कि गढ़ी मलहरा ठेकेदार की है शराब छतरपुर में करवाता है ब्लैक अमित और रवि की बताई जा रही है यह अवैध शराब, शराब की कीमत 150000-175000 तक बताई जा रही है वहीं सीएसपी रत्नेश तोमर ने कहा कि अवैध शराब माफिया सहित ठेकेदार पर भी की जायेगी कार्यवाही,अब देखना होगा कि कोतवाली पुलिस इन ठेकेदारों पर मामला दर्ज करती है या नहीं! क्योंकि इससे पूर्व भी कोतवाली टी आई अरविंद कुजूर द्वारा अवेध शराब पकड़ी गई थी एवम राजनगर थाना छेत्र में भी अवेध शराब सहित तस्कर पकड़े गए यदि इस प्रकार ब्लैक कर अवेध मदिरा का विक्रय करने बालो के साथ ठेकेदार पर भी कार्यवाही हो तो सायद कुछ हद तक अवेध शराब पर लगाम कसी जा सके