पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन , एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार श्री देवेंद्र पाटीदार के मार्गदर्शन में
धार से,,, समंदर सिह राजपूत
उप पुलिस अधीक्षक अजाक धार सुश्री निलेश्वरी डावर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई, मानव दुर्व्यापार इकाई धार , बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक़्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री नवीन भँवर के द्वारा बाल संरक्षण, एडीपीओ श्रीमती सपना मंडलोई के द्वारा पॉक्सो एक्ट , प्रधान न्यायाधीश जेजीबी श्रीमती नविश्ता क़ुरैशी के द्वारा जेजे एक्ट ,सुश्री निलेश्वरी डावर के द्वारा बाल कल्याण अधिकारियों के कर्तव्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के समापन में पुलिस अधीक्षक महोदय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा उपस्थित अधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरित कर बच्चों के प्रति पुलिस के व्यवहार और कार्य को सवेदनशीलता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्याख्याताओ के लिए आभार प्रदर्शन सुश्री नीलेश्वरी डावर डीएसपी अजाक ने किया।
ज़िला धार
