डिप्टी कलेक्टर श्री भरूच की अध्यक्षता में मंगलेश्वर में नर्मदा नदी की तलहटी में अवैध बालू खनन रोका गया

पत्रकारिता
डिप्टी कलेक्टर श्री भरूच की अध्यक्षता में मंगलेश्वर में नर्मदा नदी की तलहटी में अवैध बालू खनन रोका गया
भरूच-शुक्रवार- मंगलेश्वर दिनांक 27/4/2023 अपराह्न 18:00 बजे डिप्टी कलेक्टर श्री भरूच की अध्यक्षता में भरूच में मंगलेश्वर, मामलातदार श्री भरूच (ग्रामीण), मामलातदार श्री में नर्मदा नदी तल में अवैध रेत खनन होने पर (शहरी), खान एवं खनिज विभाग की एक टीम और पुलिस विभाग की एक टीम को रवाना किया गया। जिसमें वहां काम कर रहे मजदूर भाग निकले।
1) पोकलैंड नंबर 01 – अनुमानित कीमत रु. 25 लाख 2) यांत्रिक बोर्ड संख्या – 03 – अनुमानित लागत रु. 10 लाख
- स्थल पर निम्नलिखित पंचक्या जब्त किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं, 3) रेत के ढेर लगभग 1500 टन – अनुमानित लागत रु. पांच लाख 4) प्लेन लोडेड ट्रक- क्रमांक 01 (जीजे-13-एडब्ल्यू-4101)
जब्त उपकरण को आगे की कार्रवाई के लिए खान विभाग को सौंप दिया गया है, जिसकी कुल कीमत 40 लाख रुपये है और एक ट्रक बरामद किया गया है. यह बात डिप्टी कलेक्टर श्री भरूच से प्राप्त प्रेस विज्ञप्ति में कही गई है।
दद