महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले समाजसेवियों ने की पत्रकार वार्ता और रखे सामाजिक मुद्दे

गुनौर //शिक्षा विभाग और आरटीई पोर्टल को लेकर क्षेत्रीय समाजसेवियों द्वारा पत्रकारों से वार्ता के दौरान बताई अपनी समस्याएं कहां की नगर परिषद गुनौर चुकी नवीन नगर परिषद होने के कारण आरटीई में वंचित वर्ग के बच्चों को लाभ नहीं मिल रहा क्योंकि कहीं ना कहीं अभी भी पूर्व में ही ग्राम पंचायतें शो हो रही है और कुछ जगह नवीन नगर परिषद बन जाने की वजह से शहरी क्षेत्र मैं आ जाने के कारण वंचित वर्ग के बच्चों को लाभ प्राप्त नहीं होता दूसरी समस्या यह भी है कि आरटीई पोर्टल ने एक निश्चित समय सीमा जो बहुत छोटे समय के लिए निर्धारित की थी उस पर भी आरटीई पोर्टल सक्रिय नहीं है समय सीमा समाप्ति तिथि 23/03/ 2023 होने की वजह से बच्चे और विद्यालयों को 25% सीटें आरक्षित रख पाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन/सरकार को चाहिए कि इस तरह की समस्याओं पर तुरंत संज्ञान लें और वंचित वर्ग समूह के साथ हो रहे दुर्व्यवहार या समस्या का तुरंत निदान करने का प्रयास जिम्मेदारों को सौंपे ताकि वंचित वर्ग समूह के बच्चे भी अन्य विद्यालयों में शिक्षण कार्य ग्रहण कर सकें।