श्री जटाशंकर धाम में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत 29 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में!
बिजावर/ गुरुवार को बिजावर जनपद पंचायत की ओर से अयोजित श्री जटाशंकर धाम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 29 जोड़े वर एवं वधू परिणय सूत्र में बंधे, 29 जोड़ों ने हिंदु रीति रिवाजों से 7 जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया। हम आपको बता दे कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इन सभी वर-वधुओं के 29 जोड़ों को शासन द्वारा प्रत्येक जोडे़ को 11 हजार रुपए की नकद चैक 38 हजार रुपए की विभिन्न प्रकार की सामग्री जिसमें रजाई गद्दे, पलंग, सिलाई मशीन,32 इंच टी व्ही 51 बरतनों का सैट भी प्रदान किया गया है इसके अलावा शादी के आयोजक निकाय को प्रत्येक जोड़े के मान से 6 हजार खर्च किए गए। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेविका श्रीमती रजनी राजेश शुक्ला और पूजा आशीष दुबे ने सभी वर वधु के उज्जवल भविष्य के लिए भगवान भोलेनाथ से कामना की और सभी को आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष पूजा आशीष दुबे द्वारा अपनी ओर से प्रत्येक जोडे़ को एक एक चांदी का सिक्का दिया गया। अरविंद अग्रवाल अध्यक्ष लोक न्यास जटाशंकर बिजावर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश उपाध्याय, जनपद सदस्य,जनपद बिजावर के कर्मचारी, इंजीनियर,सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित रहे